Abhi Bharat

गया : बाराचट्टी विस के सरवा बाजार में लोगों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान

गया के बाराचट्टी विधान सभा के मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं के साथ चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है. शनिवार को सरवा बाजार में लोगों ने एकजुट होकर जर्जर के खोलाफ़ नारेबाजी करते हुए रोड बनाने की मांग की नहीं तो वोट बहिष्कार का ऐलान किया.

बता दें कि शनिवार को गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा के सरवा बाजार में स्थानीय ग्रामीण एवं दुकानदार लोग जनप्रतिनिधियों के रवैए से रोड नहीं तो वोट नहीं देने कि नारे के साथ बुलंद करते हुए विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया. सरवा बाजार जिटी रोड बाराचट्टी से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बोधगया के जोड़ती है. यह गया जाने का मुख मार्ग है. रोड निर्माण हो जाने से गया की दूरी में 10 किलोमीटर को हो जाएगी.

वहीं जदयू नेता राजेश कुमार उर्फ राजू रजक ने बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र में मुख्य समस्या रोड का है ग्रामीण और दुकानदार भाइयों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. एक साल पूर्व में भी सड़क निर्माण को लेकर जीटी रोड एनएच-2 को जाम किए गया था. लेकिन, किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक सड़क निर्माण नहीं कराया, सिर्फ आश्वासन देते रहें. इस बार ग्रामीणों ने मन बना लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं के साथ चुनाव बहिष्कार करेंगे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.