Abhi Bharat

गोपालगंज में हाई टेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट लगने से दो युवक झुलसे

अतुल सागर

गोपालगंज में रविवार को मुहर्रम के ताजिया जुलुस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने दो युवक झुलस गए. घटना मांझा थाना क्षेत्र के शेखटोली पूर्वी की है. दोनों घायल युवको में से एक को मांझा पीएचसी और दुसरे को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है.

बताया जाता है कि रविवार को पुरे देश में मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा था. इसी दौरान गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के के शेख टोली में ताजिया निकाला जा रहा था. तभी काफी निचे तक लटक रहे हाई टेंशन की तार में ताजिया छू गया. इसके बाद जो दो लड़के ताजिया को पकडे हुए थे. दोनों हाई टेंशन तार की चपेट में आने से करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए. जबकि हाई टेंशन तार में ताजिया के छूने की घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. करंट से झुलसे दोनों पीड़ित युवको का नाम सिबू आलम और उमर अली है.

घटना के बाद एक युवक को माझा पीएचसी में भर्ती कराया गया जबकि दुसरे युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहाँ दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुयी है. हालाकि चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

 

You might also like

Comments are closed.