सीवान : हसनपुरा में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन के तहत लाभुकों को दी गई वाहन की चाभी
सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एससी/एसटी कोटे के लाभार्थी को वाहनों की चाभी प्रदान की गई.
इस संदर्भ में प्रधान सहायक ने बताया कि सातवें चरण के मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के एससी/एसटी कोटे के चार तथा ईबीसी कोटे के तीन समेत कुल सात अभियर्थियों को तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत प्रत्येक वाहन की खरीद पर अधिकतम एक लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के सुदुर्वती ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक की यात्रा को सुगम बनाना तथा केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक पहुचना है.
बता दें कि प्रखंड में एमजीपीवाई के तहत कुल 98 वाहनो का लक्ष्य है. जिसके विरुद्ध अभी तक 46 अभ्यर्थियों को वाहन उपलब्ध कराई गई है. इसी क्रम में गुरुवार को अरण्डा पंचायत के मलाहिडीह निवासी सुदामा राम के पुत्र चंदन राम को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत तिपहिया वाहन की चाभी प्रदान की गई. मौके पर विकास मित्र ललन राम, सहायक मुन्ना बसफोर, माइकल पीटर, राजेश राम, संजय राम समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.