सीतामढ़ी : पुण्डरीक ऋषि के आश्रम स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का डीएम ने किया शिलान्यास
सीतामढ़ी में गुरुवार को जल जीवन हरियाली योजना के तहत शहर से सटे पुनौरा धाम से सटे पुण्डरीक ऋषि के आश्रम स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शिलान्यास किया.
वहीं डीएम ने बताया कि ये तालाब पौराणिक काल का है जिसके सौंदर्यीकरण की नींव डाली गई है. साथ ही प्रथम फेज में इस तालाब में सीढ़ी, पोखर के चारो ओर से सड़क निर्माण समेत बैठने के व्यवस्था की जाएगी. वहीं इसके चारों ओर वृक्ष लगाये जायेगे. डीएम ने बताया कि सीतामढ़ी जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है. इस तालाब के सौंदर्यीकरण से यहां आने वाले पर्यटक यहां घूमने वाले लोग मां सीता के साथ साथ महातपस्वी महर्षि पुण्डरीक ऋषि के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे और क्षेत्र के विकाश के साथ साथ यहां के नौजवानों को खुद का व्यवसाय करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के सबसे महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत रामायण काल से जुड़े मां सीता की जन्मस्थली के तालाब के सौंदर्यीकरण से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.