Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तीन को किया गिरफ्तार

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने माओवादी संगठन के सैक मेम्बर अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचन्द के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी रान्दो बोईपाई उर्फ कान्ति, बबलु सुरीन उर्फ जानुम सिंह व रामलाल जामुदा को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा व सौनुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैनर पोस्टर साट कर दहशत फैलाने तथा इस सात दिवसीय स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए चाईबासा पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश रची थी. लेकिन चाईबासा के नए एसपी अजय लिंडा के बेहतर कार्य योजना में फंसे माओवादियों की इस मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया और माओवादी संगठन के सैक मेम्बर अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचन्द के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी रान्दो बोईपाई उर्फ कान्ति, बबलु सुरीन उर्फ जानुम सिंह व रामलाल जामुदा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी दस्ता के सदस्य भाकपा माओवादी स्थापना दिवस को लेकर सोनुवा एवं गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लगियासाई, दुनिया, चमकपुर, नुवागांव इत्यादि क्षेत्रों में पोस्टरबाजी करने के लिए घुम रहें है. इस सूचना को पाकर जांच करने एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा जिला पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम के द्वारा उग्रवादियों के विरूद्ध झाड़गांव, कसरूवा, चमकपुर, नुवागांव क्षेत्रों में सघन छापामारी करते हुए अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान लगियसाई की पहाड़ी के पास पुलिस बल को देखकर कुछ नक्सली भागने लगे.

जिसके बाद सुरक्षा बलों के द्वारा तीन नक्सलियों को पकड़ लिया गया. पकड़ाये नक्सलियों का जप्ती तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच जिंदा राउंड गोली और काफी मात्रा में पोस्टर बैनर जिस पर प्रतिबंधित भाकपामाओवादी संगठन के द्वारा स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर नारे अंकित है, एक स्मार्ट फोन, एक छाता एवं जरूरत के अन्य सामान बरामद किया गया है. उक्त अभियुक्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेम्बर अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचन्द के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी हैं. इन्होने अपने स्वीकारोक्ति बयान में माना है कि उक्त दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होने पूर्व में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. उक्त अभियुक्त सुशांत उर्फ अनमोल के दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से आईईडी बम ब्लास्ट करने के प्रयास में, पोस्टरबाजी करने और सुरक्षा बलो पर फायरिंग करने, दस्ता के लिए आवश्यक सामानों की व्यवस्था करने इत्यादि अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.