सीवान : हसनपुरा के मन्द्रापाली में एड्स व कोविड-19 का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित
सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड के मन्द्रापाली पंचायत स्थित मुखिया कार्यालय परिसर में मंगलवार को सीएस वाईएन शर्मा के निर्देश पर पंचायत के लोगो का एड्स व कोरोना का निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.
यह जांच शिविर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, हेल्थ मैनेजर पुष्पा व मन्द्रापाली के मुखिया अनिल राम उर्फ सोहन की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इस दौरान हेल्थ मैनेजर ने बताया कि एड्स के कुल 103 तथा कोरोना वायरस के 80 लोगो का जांच किया गया।जिसमे सबका फर्स्ट जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. इस जांच शिविर में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई.
मौके पर लैब टेक्नीशियन असलम फारूकी, एएनएम अनिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर अनिरुद्ध शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी सेविका प्रियंका कुमारी, आशा लक्ष्मीना देवी, वकील अहमद, मुन्ना महतो, घोष यादव, हरिकिशुन भगत, योगेंद्र भगत व राजू पाल आदि मौजूद रहें. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.