नालंदा : 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे एम्बुलेंस कर्मी
नालंदा में बुधवार को कोरोना काल में 102 एंबुलेंस कर्मियों का प्रोत्साहन एवं अल्पाहार की राशि देने, वेतन वृद्धि व बोनस का भुगतान समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने नालंदा के सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि हम लोगों की आठ सूत्री मांग है, जिस पर आश्वासन के बाद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हमारी मांग है कि हमलोगों का वार्षिक वेतन में दो हजार की बढ़ोतरी किया गया है. कई समझौते का कार्यान्वयन हेतु पीडीपीएल प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए, नाजायज वेतन की कटौती को रोककर श्रम कानून लागू किया जाए, नियमानुसार एंबुलेंस कर्मियों को बोनस का भुगतान, कोरोना काल में 102 एंबुलेंस कर्मियों का प्रोत्साहन एवं अल्पाहार की राशि दिया जाए, एंबुलेंस कर्मियों का कार्यकाल 60 वर्षों का एवं सेवानिवृत्ति का प्रावधान, पीडीपीएल प्रबंधन पर श्रमविरोधी कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य निधि के अंतर्गत वेतन से अंशदान की कटौती प्रबंधन द्वारा जमा राशि का पारदर्शिता किया जाए.
उन्होंने कहा कि यदि 13 सितंबर तक हमारी मांगों को नहीं माना गया तो 14 सितंबर से जिले के सभी एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी. इस मौके पर शिवाकांत पांडेय, सिकंदर कुमार, आशुतोष कुमार, प्रभाकर चंद, प्रभात कुमार, मनीष कुमार एवं मोहम्मद असगर मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.