Abhi Bharat

बेगूसराय : स्कूटी सवार दो युवतियों से चेन छीनना लुटेरों को पड़ा महंगा, दोनो ने पीछा कर पकड़ पुलिस के हवाले किया

बेगूसराय में चेन छीनकर भाग रहे लुटेरे को साहस का परिचय देते हुए दो सहेलियों ने दबोच लिया और बीच सड़क पर ही उनपर टूट पड़ी. देखते ही देखते वहां पर लोग जमा हो गए और फिर लोगों ने चोरों की जमकर धुनाई कर डाली.

बता दें कि घटना जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के इस्फा पुल के पास हुई. जहां चेन स्नेचिंग कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को दो सहेलियों ने दबोच लिया. साहस का परिचय देते हुए सहेलियों ने खदेड़कर दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों सहेलियों के साहसिक कदम की चारो और प्रशंसा हो रही है. पकड़े गए बदमाशों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी रंजीत कुमार और कन्हैया कुमार शामिल हैं. चेन स्नेचिंग की शिकार हुई राजोपुर (डंडारी) की पूजा कुमारी ने संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया. साथ ही उसकी बाइक जब्त कर ली.

बताया जा रहा है कि राजोपुर निवासी पूजा कुमारी अपनी सहेली नीतू कुमारी के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेगूसराय लोहियानगर जा रही थी. तभी पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने इस्फा पुल के समीप चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार होने लगे. लेकिन स्कूटी चला रही नीतू दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए कूद पड़ी. करीब एक किलोमीटर की दूरी तक पीछा कर चांदपुरा मध्य विद्यालय के पास दोनों ने उन्हें धर-दबोचा एवं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने दोनों बदमाशो की जमकर पिटाई को और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.