सीवान में दुर्गा पूजा की मची धूम, माँ के पट खुलते ही पंडालो में उमड़ने लगी लोगों की भीड़
अभिषेक श्रीवास्तव
शारदीय नवरात्र के अवसर पर सीवान में दुर्गा पूजा की धूम मची हुयी है. शहर में तीन दर्जन से अधिक पूजा पंडाल बांये गयें हैं जिनमे माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. बुधवार को माँ के पट खुलने के साथ ही लोगों का पूजा पंडालो में आना भी शुरू हो गया है.
वहीं शहर के सूता फैक्ट्री रोड स्थित कनिष्क बिहार पूजा समिति द्वारा स्थापित माँ दुर्गा और मौलेश्वरी चौक नया किला में नवयुवक संघ द्वारा स्थापित महाकाली की प्रतिमा लोगों के खास आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है. सूता फैक्ट्री रोड स्थित कनिष्क बिहार पूजा समिति में इस बार आशा मसाला उद्योग के प्रोपराईटर और पत्रकार निरंजन कुमार काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
समिति के अनुज्ञप्तिधारी अनिल वर्मा और जितेन्द्र यादव ने बताया कि युवा उद्योगपति निरंजन कुमार की तरफ से इस बार पांडाल में भगवती जागरण का आयोजन किया गया है. वहीं इस सम्बन्ध में निरंजन कुमार ने बताया कि धार्मिक कार्यों में उनकी पहले से रूचि रही है. लिहाजा, एक उद्योगपति बनने के बाद अपनी आय का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में व्यय करने से और अधिक उन्नति मिलती है.
वहीं दूसरी ओर नया किला में नवयुवक संघ के महाकाली पूजा में एक युवा पत्रकार आशीष कुमार भी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. आशीष ने बताया कि उनके मोहल्ले में हर साल दुर्गा पूजा में महाकाली की प्रतिमा स्थापित की जाती है जो कि अपने आप में अनोखी है. उन्होंने बताया कि महाकाली की प्रतिमा रखने के कारण ही मुहल्ले का नाम अब महाकाली गली से प्रसिद्ध हो चूका है. दुर्गा पूजा में यहाँ प्रतिदिन हजारो की तादाद में श्रद्धालु महाकाली के दर्शन करने आते हैं.
Comments are closed.