मुंबई : एसएसआर केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जमानत अर्जी को किया ख़ारिज
मुंबई से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कांड में जांच कर रही एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरी बार पुछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. रिया की यह गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है. रिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिया को बुधवार की सुबह भायखला जेल में भेजा जाएगा. चूंकि सूर्यास्त के बाद कैदियों की गिनती और उन्हें बैरक में भेजे जाने के बाद जेल में एंट्री बंद हो जाती है. इसलिए फिलवक्त, रिया को एनसीबी के दफ्तर की तीसरी मंजिर पर कस्टडी में रखा गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 86 दिनों बाद मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती 10वीं अभियुक्त है. उसके पूर्व उसके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत नौ लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) मामले में रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने आज भी पूछताछ की. पूछताछ के बाद एनसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. रिया चक्रवर्ती एनसीबी की पूछताछ में धीरे-धीरे टूटती नजर आई. उसने न सिर्फ खुद के ड्रग्स लेने की बात मानी है बल्कि कई बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स लेने में शामिल थे. रिया से एनसीबी की तीन दिनों की पूछताछ में धीरे-धीरे बॉलिवुड में फैले ड्रग्स के जाल की कड़ियां खुलती नजर आ रही हैं. रिया ने पूछताछ में केवल यही नहीं माना है कि वह ड्रग्स लेती थीं बल्कि 25 अन्य बॉलिवुड सितारों के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स लेने में शामिल थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.