छपरा में दुर्गा पूजा व मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
अमीत प्रकाश
छपरा में दुर्गा पूजा और मोहर्रम के त्योहार को लेकर उनकी तैयारी में भक्तगणों और श्रद्धालुओं के साथ साथ जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में डीएम और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
छपरा में दुर्गा पूजा और मोहर्रम के त्योहार की तैयारी में सिर्फ भक्तगण ही नही लगे हैं. इस पावन मौके को भुनाने में लगे हुए असामाजिक तत्वों को काबू में रखने के लिए सारण जिला प्रशासन अपनी पूरी शिद्दत से लगा हुआ है. पूजा और इबादत दोनों स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पूर्ण हो, इसके लिए छपरा के डीएम हरिहर प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडलाधिकारी सदर तेज नारायण राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवानों ने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शाह बनवारी लाल पोखरा से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च गुदरी बाजार से होते हुए दौलतगंज के बाद शहर के दक्षिणी हिस्से में अवस्थित निचली सड़क से होते हुए महमूद चौक पहुंची और वहां से पंकज सिनेमा सड़क होते हुए नगर थाना पहुंची.
फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुलिस लाइन सार्जेंट राजेश कुमार सिंह व यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन सहित सशस्त्र महिला व पुरुष बल शामिल थे.
Comments are closed.