Abhi Bharat

सीवान के जीरादेई में माँ काली की स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली

संदीप यति
सीवान के जीरादेई प्रखंड स्थित सन्थु गाँव में गुरुवार को काली माँ की स्थापना पूजा बहुत ही धूम धाम से की गयी. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमे दूर-दराज से आए हुए भक्तगण और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
कलश यात्रा सन्थु के माँ काली मंदिर से शुरू होकर बड़हुलिया और नरेन्द्रपुर ग्राम से होते हुए सन्थु स्थित शिव मंदिर से जल भरकर वापस लौटी जिसके बाद स्थापना किया गया. गाजे बाजे और हाथी घोड़ो से लैश हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं के कलश यात्रा में सम्मिलित होने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था और यह अत्यंत ही मनोरम दृश्य बन गया था.
कलश यात्रा में मुख्य रूप से महाराजा सिंह, विद्यासागर, राधेश्याम, मनन यादव, गंगा यादव, विश्वनाथ यादव, दीनदयाल पंडित, नवयुवक संघ समिति के सदस्य बाबुनन्द ठाकुर, निमेश कुमार, अरविन्द ठाकुर, अमित कुमार, निकेश कुमार, आकाश कुमार, कौशिक सहित गाँव के सभी नवयुवक व युवतियां, महिलाएं आदि सम्मिलित हुयीं. वहीं कलश यात्रा के शांति पूर्ण और सुरक्षित सम्पन्न होने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इन्तेजाम किये गये.
You might also like

Comments are closed.