नालंदा : तीन दिवसीय दौरे पर आयी पुष्पम प्रिया चौधरी ने विस चुनाव में राज्य के सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की कही बात
नालंदा में शनिवार को प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक और बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची. जहां, कतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा गांव में उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई.
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होनें कहा कि बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव में प्लूरल्स पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर जल्द ही उनकी पार्टी अपना मेनिफेस्टो भी जारी करेगी. वहीं उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने रोजगार की बात कही और कहा कि बिहार में वे रोजगार के मुद्दे को लेकर ही चुनाव में जायेगीं. उन्होंने कल्चर रेवोल्यूशन, इंडस्ट्रियल रेवुलुशन को अपना मुख्य एजेंडा बताया.
उन्होंने कहा कि यहां के किसान किसी वैज्ञानिक से कम नहीं है, उन्हें बस सहायता की जरूरत है. कृषि के क्षेत्र में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. दरवेशपुरा के किसान अपने मेहनत के बल पर ही आज इस मुकाम तक पहुंचे है जिसके कारण दरवेशपुरा के किसानो की पूरे राज्य नही बल्कि अलग राज्यो में भी उनकी पहचान बनी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.