सीवान : डीसीएलआर ने किया हसनपुरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण
सीवान में मंगलवार को उपसमाहर्ता भूमि सुधार संजय कुमार ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसीएलआर ने ऑनलाइन रोटेशन, एलपीसी, बंदोबस्ती, लगान, दखलदहानी, बेदखली, सरजमिनी, नीलाम पत्र, जलजीवन हरियाली आदि का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करते हुए मानक के अनुसार कार्य की जांच का आदेश दिया.
वहीं उन्होंने सीओ प्रभात कुमार सहित सभी राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक करते हुए दाखिल खारिज, लगान वसूली की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि कार्यो में लापरवाही बरती गई, तो संंबंधित हल्का के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. लगान वसूली शत प्रतिशत को लेकर उन्होंने बताया कि रसीद उपलब्ध है और जो भी भू-स्वामी रसीद कटाना चाहे, उनका रसीद तुरंत काट दिया जाये, जिससे उन्हें बार-बार आने में परेशानी नही हो.
मौके पर अंचल प्रधान सहायक वली इमाम, सर्किल इंस्पेक्टर ओमकारनाथ राम, राजस्व कर्मचारी रामचन्द्र यादव, शशिभूषण प्रसाद, नाजिर रवि प्रसाद, लिपिक सुदामा राम, ऑपरेटर कुमारी रेणु व पंकज कुमार आदि सहित अंचल कर्मी उपस्थित रहे.
Comments are closed.