Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना को लेकर सड़क पर उतरे डीएम, मास्क नहीं पहनने वालों को पकड़ काटा फाइन

बेगूसराय में मंगलवार को कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आया. खुद बेगूसराय जिलापदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सड़को पर दलबल के साथ उतरे और मास्क नही पहनने वाले लोगो को पकड़ फाइन काटा. इस दौरान मास्क नही पहनने वालो में हड़कंप मचा रहा.

बता दें कि बेगूसराय में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में जहां माइकिंग की गई. वहीं खुद बेगूसराय के डीएम मास्क नही पहनने वालो के खिलाफ सख्त नजर आए. उस दौरान अधिकारियों के दल ने बड़ी संख्या में मास्क नही पहनने वालो का फाइन काटा. मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों तक लोगो के बीच जागरुकता फैलाने के साथ-साथ लोगों का चालान भी काटा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि एक मात्र यही उपाय है अगर घर से सड़कों पर लोग आ रहे हैं तो वो मास्क जरूर लगावें और साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.

गौरतलब है कि बेगुसराय में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या पांच हजार से अधिक पार कर चुकी है. वहीं उसकी चपेट में आने से 20 लोगो की मौत हो चुकी है. इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक ये अभियान चलाया जाएगा. खास तौर पर नियम की अवहेलना करने वालों दुकानदारो पर प्रशासन की खास नजर है. डीएम का कहना है कि प्रशासन सख्ती करेगी. आज जिले में कोविड-19 कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या-45 है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.