चाईबासा : साढ़े पांच माह बाद शुरू हुआ बसों का परिचालन
चाईबासा में कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा बसों का परिचालन बंद किये जाने के करीब साढ़े पांच माह बाद मंगलवार को चाईबासा बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हुआ.
बता दें कि कुछ नियम शर्तों के साथ बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की द्वारा बस चालको के बीच सेफ्टी किट, सैनिटाइजर, साबुन एवं कोविड-19 को लेकर जागरूकता से संबंधित पंपलेट बुक का वितरण किया गया.
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने कहा कि सभी बस के चालकों के साथ-साथ अन्य कर्मियों को सरकार के गाइड लाइन से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि थर्मल स्कैनर से यात्रियों की जांच कर ही बस में प्रवेश देंगे. जिसका भी तापमान मानक से अधिक होगा उन्हें बस में एंट्री नहीं देंगे, साथ ही यात्रियों के सफर के गंतव्य स्थान के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी रखना अनिवार्य होगा तथा बस चलाने के समय चालक फेश शील्ड का का उपयोग करेंगे.
वहीं बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि साढ़े पांच माह के बाद बसों का परिचालन शुरू हुआ है, इससे बस के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है. बस मालिकों के साथ- साथ बसकर्मी भी कई माह से बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे. सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बसों के परिचालन से आम यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. लोग अपने आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन कर सकेंगे.
वहीं इस अवसर पर मुख्य रूप से बस ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो बारीक, सचिव दिलीप अग्रवाल, उप सचिव अशोक दास, कोषाध्यक्ष मोहन राठौर, कार्यकारिणी सदस्य कुमार गौरव, बबलू मिश्रा, सुमन अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद के अलावा परिवहन कार्यालय के पीआईयू टीम के आनंद आर्य, शिवकुमार, प्रह्लाद चौधरी, कुबेर महतो के अलावा अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.