चाईबासा : ब्राउन सुगर बेचने के कारोबार में तीन युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल
चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने ब्राउन सुगर बेचने के आरोप मे तीन युवको को गिरफ्तार किया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.
बता दें कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक ब्राउन सुगर बेच कर शॉट कॉट में अमीर बनने की ललक ले रखी थी. लेकिन पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के मजबुत खूफिया तंत्र और सदर एसडीपीओ अमर पाण्डेय की पैनी नजर के चपेटे में आ गये. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना के ग्राम गुटूसाई तरफ के रहने वाले अमन राज, अश्विनी झा तथा गाड़ी खाना थाना सदर के रहने वाले रिषेक कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य कई नव युवकों द्वारा स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थः ब्राउन सुगर, हेरोईन, स्मेक इत्यादि का स्थानीय चाईबासा शहर एवं आस पास के कई स्थानो पर इसक सेवन एवं क्रय विक्रय किया जा रहा है.
सूचना पर सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर ग्राम गुटूसाई खदान रोड, कल्याणपुर गुटूसाई व गाड़ी खाना थाना- सदर इत्यादि स्थानो पर गहन रुप से छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में ग्राम- गुटूसाई खदान रोड निवासी अमन राज के पास से चार सिल्वर फ्वाइल में लपेटा हुआ गहरे भूरे रंग का पाउडरनुमा स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थः ब्राउन सुगर (हेरोईन) एवं एक काले रंग का स्कूटी एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया. आगे पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा उक्त ब्राउन सुगर को आदित्यपुर, आशियाना मोड़ के पास से अपने चाईबासा के सहयोगियों अश्विनी झा एवं रिषेक विश्वकर्मा की सहायता से किसी व्यक्ति से खरीद कर तथा उसे चाईबासा लाकर उक्त स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ का स्वयं तथा अपने सहयोगियों के साथ सेवन करते है तथा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से उसे स्थानीय नव युवकों के बीच खरीद-बिक्री करते है, की निशानदेही पर रिषेक विश्वकर्मा के घर पर छापामारी कर ओप्पो कम्पनी के काले रंग के मोबाइल फोन में लगे हुए प्रिन्टेड बेक कॉभर के अन्दर छुपाकर रखा गया कागज के दो पुड़िया में लपेटा हुआ ब्राउन सुगर को बरामद कर जप्त किया गया. फिर अश्विनी झा के घर पर छापामारी किया गया तथा एक सैमसंग कम्पनी का काला रंग का मोबाइ,ल जप्त किया गया. पूछताछ के क्रम में अश्विनी झा के द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि इनके पास ब्राउन सुगर की पुड़िया मौजूद थी जिसको इनके द्वारा आज ही सेवन कर लिया गया है. तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर तथा छापामारी के क्रम में बरामद सभी पदार्थों को विधिवत जप्त कर उक्त के संबंध में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.