बेतिया में पागल पागल सांड ने मचाया उत्पात, एक व्यक्ति की मौत, दर्जन भर लोग घायल

अंजलि वर्मा
बेतिया में मंगलवार को एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया. जिसमे उसने हमला कर एक व्यक्ती की जान ले ली जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना नौतन के खड्डा बंगला टोला की घटना है. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला गांव निवासी दसई राम बगीचे मे बैठा हुआ था. तभी एक सनके सांड ने हमला कर दिया. जिसके कारण दसई राम की मौके पर हीं मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण सांढ़ को पकड़ने की कोशिश में लगे. जिसमे दर्जनो ग्रामीण घायल हो गये. आखिरकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ लिया गया.
वहीं सांड के हमले के बाद पुरे गांव मे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. हरेक की जुबान पर एक ही बात है कि आखिर यह पागल सांड आया कहाँ से और क्यों उसने इतना उत्पात मचाया. फिलवक्त, सांड के हमले औरपात में घायल गाँव केरिब एक दर्जन लोगों को एमजेके अस्पताल में भारती कटाया गया हैं जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
Comments are closed.