Abhi Bharat

सीवान : डमखो काटने से मना करने पर मारपीट में तीन महिलाओं समेत आठ घायल

सीवान में शुक्रवार को डमखो (ताड़ के पेड़ का पत्ता) काटने से मना करने पर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गयी जिस में तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के मलाहिडीह गांव की है.

बताया जाता है कि शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 8:30 बजे ताड़ का डमखो काटने को ले हुये विवाद में दो सहोदर भाइयो का परिवार आपस मे भीड़ गया. जिससे दोनों ओर से तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल संजय राम ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे मेरे भाई के परिवार वाले घर के बगल में स्थित ताड़ के पेड़ से डमखो झाड़ रहे थे। जब मैंने कहा कि डमखो मत काटो. इससे बिजली का तार हिल रहा है, तार क्षतिग्रस्त हो जायेगा. इतने पर रामनाथ राम, गीता देवी, विकास राम, आकाश राम, जगजीवन राम, लभली उर्फ पिंकी, प्रीति कुमारी, पूनम देवी व चिंता देवी उग्र हो गये और गाली-गलौज देते हुये लाठी-डंडे, हॉकी, तलवार व लोहे की रॉड से मुझपर हमला कर घायल कर दिया. हो-हल्ला सुन जब मेरी पत्नी रीता देवी, पुत्री शांता कुमारी, पुत्र विक्रांत व सिद्धान्त मुझे मार खाने से बचाने आये तो उनलोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उनलोगों द्वारा मेरे घर मे घुस चोरी की नीयत से सोने-चांदी के जेवर तथा 25 हजार नगद ले लिया गया और फिर जान से मारने की धमकी देकर चलते बने.

वहीं दूसरे पक्ष से थाना क्षेत्र के मलाहिडीह निवासी रामनाथ राम द्वारा थाने में आवेदन दे संजय राम, रीता देवी, विक्रांत कुमार, सिद्धान्त राम, शान्ता कुमारी, रामाकांत राम, प्रभावती देवी समेत सात लोगो पर 10 वर्ष पूर्व दिये गए 50 हजार रुपये मांगने पर लाठी-डंडे से पिट पोता विकास राम, जगजीवन राम व बहु गीता देवी को घायल करने का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.