Abhi Bharat

चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर खुला रेल पुलिस का महिला सहायता केंद्र, रेल एसपी ने किया उद्घाटन

चाईबासा में महिला रेल यात्रियों की सहायता करने को लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ओर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन जमशेदपुर रेल एसपी आनंद प्रकाश ने किया.

वहीं इस अवसर पर रेल एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि इस हेल्प डेस्क से महिलाओं को सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर के अलावें टाटा, हटिया और रांची में भी महिला हेल्प डेस्क खोले गए हैं. इन सभी का निर्भया फंड से संचालन होगा. वहीं उन्होंने चक्रधरपुर जीआरपी थाना में महिला पुलिस बल बढ़ाने की बात कही.

बता दें कि महिला हेल्प डेस्क के उद्घटान के बाद एसपी ने जीआरपी थाना व पुलिस बल का निरीक्षण किया. वहीं वे जीआरपी की समस्याओं को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम से भी मुलाकात करेगें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.