Abhi Bharat

कैमूर : बेलाव पैक्स अध्यक्ष के भाई से लूट मामले में छः लोग गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने गत 24 जुलाई को 9:30 बजे रात में भभुआ-बेलाव पथ पर ग्राम भीखमपुरा एव मईडाढ़ के बीच सडक पर राजेश कुमार और शुक्ला (संजय प्रसाद, बेलाव पैक्स अध्यक्ष के भाई) के पास से एक लैपटाप, एक मोबाइल, नगद 35 हजार रुपया, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक और दूकान की चाबी लूटकांड करने वाले गिरोह के छः लोगों कों गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि यह दोनो व्यक्ति मईडाढ़ से भीखमपुरा घर जा रहे थे कि अचानक रात का फायदा उठाते हुए और हथियार के दम पर छः लोगों ने उन दोनो को लुट लिया था. इस संबंध मे बेलाव और भगवानपुर थाने मे अज्ञात लुटेरो के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए करवाई करने की आदेश जारी किया गया. वहीं इस काण्ड का उद्भेद्न करने हेतू जिसमे एसआई भभुआ धर्मेंद्र कुमार व बेलाव थाना थानाध्यक्ष सुहेल अहमद के द्वारा एक टीम गठन किया गया. जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से इस काण्ड मे पवन यादव और दुर्गा यादव को गिरफ्तार किया गया. इनके द्वारा स्वीकार किया गया की 24 जुलाई 2020 को सिल्वटा कलोनी के रहने वाले सुबोध यादव के द्वारा मुझे फोन कर के बुलाया गया था और सुबोध कुमार, सेमरा गाव के जीतू उर्फ पांडा को एवं राहुल सोनी, बुलेटन यादव और मोनू यादव ने मिलकर लूटकांड को अंजाम दिया था.

पुलिस अनुसंधान के कर्म मे इस काण्ड मे मुख्य सरगना रोहतास जिले के रहने वाले बुलेटन यादव को गिरफ्तार किया गया, जो कि वहां नगर थाने के साढे तीन लाख रुपये के डकैती समेत काई अन्य कांड मे फरार है और पुलिस लगातर उसे तलाश कर रही थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.