कैमूर : घर में तहखाना बनाकर हो रही थी गांजा की तस्करी, पुलिस ने लाखों रुपये के गांजा जब्त कर मां-बेटे को किया गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा तस्करी के एक बड़े धंधे का खुलासा करते हुए गांजा की बड़ी खेप को बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश पर शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार-यूपी सीमा पर की जा रही वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को गांजे के साथ पकड़ा था. जिसमे एक व्यक्ति बतौर रिश्वत पुलिस को एक लाख रुपये की गड्डी फेंकते हुए फरार हो गया. वहीं पुलिस ने जब पकड़े गए दूसरे युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी के धंधे का खुलासा हुआ.
मामले के सामने आने के बाद खुद कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने भभुआ स्थित एक मकान में छापेमारी किया. जहां बने तहखाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. साथ ही वहां से पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन के साथ डिजिटल तराजू भी जब्त किया. फिलवक्त, पुलिस मकान मालकिन और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.