नालंदा : सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक और दो बच्चियों की मौत, तीन की हालत नाजुक
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सड़क हादसे में घायल दो बच्चियों समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत गंभीर रूप से घायल तीन लोग इलाजरत हैं.
बता दें कि मृतकों में नवादा जिले के अकबरपुर थाना इलाके के डीही गांव निवासी नुन्नू मांझी की दो वर्षीय पुत्री मुहानी कुमारी एवं चार वर्षीया सुहानी कुमारी के अलावे 22 वर्षीय ऑटो चालक पंकज साहनी है. मृत्तकों के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पूनम देवी अपने पांच बच्चों के साथ ऑटो पर सवार होकर बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान अकबरपुर थाना इलाके के फतेहपुर के पास ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ऑटो पर सवार सभी छः लोग जख्मी हो गए. जख्मी हालत में सभी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
जहां बुधवार को ऑटो चालक और दो बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि पूनम देवी, सचिन कुमार और सलोनी कुमार का इलाज किया जा रहा है. वहीं पावापुरी ओपी थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.