Abhi Bharat

कैमूर : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच लोग गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा चौक की है.

बताया जाता है कि कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की खरिगांवा चौक पर चोरी की बाइक के साथ एक आदमी खड़ा है. जिसके बाद एसपी ने तत्काल चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार को सूचना दिया. वहीं चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने तत्काल एक टीम गठित कर सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर छापेमारी की. छापेमारी में बरामद की गई मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन नंबर-BR15J-8935 है. वहीं मोटरसाइकिल के साथ व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके पास मोटरसाइकिल की कागजात नहीं थी और साथ ही उसने बताया कि यह बाइक चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के मक्खनचु और अमन की गाड़ी है जिससे मैं अभी चलाने के लिए लिया हूं. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अमाव गांव पहुंचकर अमन और मक्खनचु से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अमन और मखनचु ने बताया कि हम दोनों ने तीन-तीन हजार मिलाकर यह गाड़ी बेलाओं से मंत्री नाम के व्यक्ति से छः हजार रुपये में खरीदे है.

उसके बाद चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ बिलाव गांव मंत्री नाम के व्यक्ति के पास पहुंचे ,जहां उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान मंत्री ने बताया कि मैं यह मोटरसाइकिल मोहनियां रामगढ़ से अभिषेक नाम के व्यक्ति से खरीदा हूं. फिर चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलवक्त उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं मीडिया को जनकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मोटरसाइकिल के साथ पांच अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है. गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ कर और भी संबंधित छापेमारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.