गोपालगंज के भाजपा सांसद जनक राम को फोन पर मिली धमकी
अतुल सागर
गोपालगंज के बीजेपी सांसद जनक राम को फोन पर धमकी दी जा रही है. शनिवार को सांसद जनका राम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया.
सांसद ने कहा कि इस तरह से धमकी दिए बाद वे खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं और चिंतन में चले जा रहे है. उन्होंने बताया कि उन्हें कई दिनों से टेलीफोन करके अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद ने कहा की उन्होंने दलित जाति में पैदा होकर कोई गुनाह नहीं किया है. वे दलित जाति है. इसलिए उनको धमकी दी जा रही है. उन्हें फोन कर धमकाया जा रहा है. इस धमकी से वे डरे हुए तो नहीं है. लेकिन उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है. गरीब और दबे कुचले लोगो की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें ताना देते है कि वे रिजर्वेशन कोटा की वजह से सांसद है. जो लोग खुद मुखिया नहीं बन पाते है. वे उन्हें अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर अपशब्द बोल रहे है. वहीं सांसद ने कहा कि यह जाँच का विषय है. वक़्त आने पर धमकी देने वाले का नम्बर खंगाला जायेगा. प्रशासन के नजर में मामले को दिया जायेगा. आखिर वे कौन लोग है जो दलित समाज को दबाने का प्रयास कर रहे है.
बता दें कि जनक राम गोपालगंज के बीजेपी सांसद होने के साथ साथ बीजेपी के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. हालाकि अभी तक उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस या जिला प्रशासन से इसकी शिकायत नहीं की है.
Comments are closed.