बेगूसराय : स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने गांधी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
बेगूसराय में शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेगूसराय गांधी स्टेडियम मैदान में ध्वजारोहण किया गया. जहां जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन करते हुए अमर शहीदों को याद किया.
बता दें कि झंडोत्तोलन के पूर्व डीएम ने बेगूसराय पुलिस के परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेगूसराय जिला सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली में लगातार प्रगति कर रहा है. जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दौरान दिन रात अपनी सेवा में लगे जिला के स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हर तबके के लिए जिले में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं, जो निरंतर जारी रहेगा. वहीं इस अवसर पर प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि आज जिला समाहरणालय, जिला परिषद कार्यालय, विकास भवन, जिला परिषद कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन कर देश के वीर सपूतों को याद किया गया. मौके पर एसपी अवकाश कुमार, डीडीसी,सुशांत कुमार जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिन्हा समेत विभिन्न दलों के नेता एवं अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वहीं रविदास टोला बाघा, नगर निगम वार्ड नंबर-29 में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मौजूद रहें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.