Abhi Bharat

नालंदा : दो अलग-अलग जगहों पर करंट की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत

नालंदा जिले के दो अलग-अलग स्थानों में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में घटी है. वहीं दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र की है.

बताया जाता है कि नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में खेत में काम कर रही महिला की करंट से मौत हो गई. मृतका मुन्ना साव की 50 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी थी. वहीं घटना की सूचना पाकर गांव आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. महिला की मौत के बाद पूरे गांव में उसके परिवार की चीख-पुकार गूंज रही थी.
परिजनों ने बताया कि महिला खेत में काम कर रही थी. उसी दौरान पूर्व से गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से झुलस गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर महिला पर गई. जिसके बाद तार को हटाकर महिला को निकाल, इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं हरनौत थाना इलाके में करंट से एक बेल्डर की मौत हो गई. मृतक यूपी के कुशीनगर जिला के चरैयासूजान थाना क्षेत्र के जवही दयाल गांव निवासी गोपीचंद पासवान का पुत्र मनोज पासवान था. घटना की सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनोज हरनौत में जल नल योजना का टंकी का निर्माण का काम करता था. काम करने के दौरान करंट से उसकी जान चली गई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.