नालंदा : सोहसराय में पानी की तेज बहाव में टूटा डायवर्सन, आवागमन बाधित
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पंचाने नदी में आयी बारिश के पानी के तेज बहाव में बिहारशरीफ के सोहसराय किसान सिनेमा के समीप निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्सन पानी में बह गया है. जिससे बिहारशरीफ शहर का सोहसराय से संपर्क टूट गया है. सभी छोटी बड़ी गाड़ियों के अलावे पैदल आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है.
बता दें कि बिहारशरीफ और सोहसराय के बीच में पंचाने नदी बहती है. जिसपर किसान सिनेमा हॉल के पास बना पुल दोनों को जोड़ती है. लेकिन ये पुल पिछले कुछ सालों से पुल जर्जर हो गया था. जिसके बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए दोनों ओर डायवर्सन बनाए गए थे, ताकि सोहसराय और बिहारशरीफ के बीच में संपर्क ना टूटे. लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं इधर, अधिकारियों के पास लॉकडाउन का बहाना था.
पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक सिंह ने बताया कि आज सेंट्रिंग खोला जा रहा था. इसी बीच पानी का तेज बहाव आ गया जिसमें डायवर्सन टूट गया है बड़े और माल वाहक वाहनों के लिए तत्काल इस मार्ग को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रहे है. दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए कुछ घंटे के बाद व्यवस्था की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.