सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति व ससुर गिरफ्तार
कुमार विपेंद्र
सीवान में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी. घटना गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना क्षेत्र के बुद्धि छपरा गाँव की है. वहीं मृत्तका के भाई ने इसे दहेज़ हत्या बताते हुए महिला के ससुरालवालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव निवासी सिंगासन सिंह की पुत्री रूबी देवी की शादी दो वर्ष पूर्व गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के बुद्धि छपरा निवासी लक्षमी सिंह के पुत्र विरेश सिंह से हुई थी. गुरवार की देर रात्रि रूबी देवी को अचानक बेचैनी सी महशूस हुई. इसके उपरांत थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी. वहीं मृत्तका के भाई बमबहादुर सिंह ने गौतम बुद्ध नगर थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में ससुराल वालों पर बहन को जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है. जिसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए विरेश सिंह और उनके पिता लक्ष्मी सिंह को हिरासत में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका के परिजनों को सौप दिया गया.
गौतम बुद्ध नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के भाई ने एक आवेदन दिया है. मामले की जाँच की जा रही है.
Comments are closed.