Abhi Bharat

सीवान : ऑल्टो और बाइक के साथ तीन शराब करोबारी गिरफ्तार, 42 कार्टन शराब बरामद

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के जगतपुरा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं शराब से लदी एक दूसरी कार को उसका चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मामले में पुलिस ने शराब के साथ तीन करोबारियों को पकड़ लिया है.

बता दें कि बरामद शराब 42 कार्टन है. जिसमे 180 एमएल के 2016 पीस है. वहीं शराब से भरी एक आल्टो कार और एक बाइक को भी जप्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि शराब की बड़ी खेप उतरने के बाद शराब होम डिलेवरी के लिए ले जाया जारहा था. पुलिस की माने तो शराब की बड़ी खेप कहीं उतरने के बाद दो छोटी कार में मीरगंज की तरफ से बड़हरिया की तरफ लाया जा रहा था.

शराब आने की गुप्त सूचना मिलते ही लकड़ी दरगाह, ज्ञानी मोड़ सहित अन्य जगहों पर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया था. जैसे ही सोमवार की अहले सुबह लकड़ी दरगाह बाजार के समीप मीरगंज की तरफ से आरही दो आल्टो कार को पुलिस रोकना चाहा लेकिन पुलिस को देखते हुए गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा. जिसमें रात का फायदा उठाकर एक आल्टो पर लदी शराब को लेकर चालक भागने में सफल रहा. लेकिन दूसरी आल्टो कार की पीछा करते हुए पुलिस ने जगत पूरा गांव के समीप पुलिस ने शराब लदी आल्टो, एक बाइक सहित तीन कारोबारियों को पकड़ लिया.

गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण के अर्जुन कुमार, महुवा टोला के अजय कुमार सुर थावे थाना के प्यारेपुर के मनीष पांडेय बताये गए हैं. फिलवक्त, पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुयो है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.