Abhi Bharat

सीवान : अगस्त क्रांति पर राष्ट्रीय युवा जनजागरण ने किया वृक्षारोपण

सीवान में सोमवार को राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान के द्वारा अगस्त क्रांति के पावन अवसर पर गांधी मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया.

बता दें कि सन 1942 में अगस्त क्रांति में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के समय सिवान के 17 आंदोलनकारियों ने अपनी जान की आहुति दी थी. उन्ही वीर शहीदों के संस्मरण में संस्था के वरीय सदस्य एवं जेपी आंदोलन के सेनानी रहे महात्मा भाई और बाल्मीकि यादव के संयुक्त नेतृत्व में कुल 17 औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया.

पौधा रोपण के पूर्व सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों में पौधा लेकर शहीदों को याद करते हुए उसके संरक्षण एवम सवंर्धन की शपथ ली. इस अवसर पर संस्था के संयोजक एवं पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने बताया की 1942 कि अगस्त में स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए शहीदों ने अपनी जान की आहुति दी थी. हम उन्ही महापुरूषों की स्मृति में मानव एवं पर्यावरण की रक्षा हेतू वृक्षारोपण कर रहे है. साथ ही हमारा प्रयास है कि जिलावासियों को शहीदो के बारे में बताया जाये.

इस अवसर पर डॉ आर के पांडेय, प्रो विकास आनंद, वरीय अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजीव रंजन राजू, डॉ विजय कुमार पांडेय, कौशलेंद्र प्रताप, अधिवक्ता राघवेंद्र जी, नगर उपाध्यक्ष भाजपा अर्जुन कुमार, राणा श्रीवास्तव, शाहबाज खान प्रिंस, आर्यन, ऋतुराज, रजनीश कुमार, राकेश पटेल, मनोज कुमार, आलोक कुमार, वीरेंद्र तथा रॉकी राज आदि उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क) .

You might also like

Comments are closed.