Abhi Bharat

कैमूर : पृथ्वी दिवस पर खनन मंत्री समेत डीएम-एसपी ने लगाए पौधे, पूरा हुआ 21 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य

कैमूर में गुरुवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमे मंत्री बृज किशोर बिंद, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद और जिला वन पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने शिरकत करते हुए वृक्षारोपण किया.

बता दे कि कैमूर जिले में आज जल जीवन हरियाली योजना के तहत 21 लाख पौधा लगाये जाने के लक्ष्य को पुरा किया गया, जो अपने आप मे एक मिसाल बना. वहीं मंत्री सहित डीएम और एसपी को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मंत्री बृज किशोर बिंद ने कैमूर सहित बिहार के लोगो से अपील किया कि सभी लोग एक-एक पौधा जरूर लगाएं और पर्यावरण की रक्षा करें. वहीं डीएम ने जिलावासियों से अपने जन्मदिन या किसी भी शुभकार्य के अवसर पर एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. डीएम ने मनरेगा और वन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों, जिनकी बदौलत जिले में वृक्षारोपण के लक्ष्य को पुरा किया गया, को धन्यवाद ज्ञापित किया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.