सीवान : मुख्यमंत्री ने लाइव वेवकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच किया वाहनों का वितरण
सीवान में शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लभुको के बीच वाहनो का वितरण किया गया. यह वितरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाइव वेवकास्टिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पूर्ण बिहार में एक हजार लाभूकों को वाहन वितरण के क्रम में किया गया. जहां सीवान जिले को निर्धारित लक्ष्य 30 के विरूद्ध 33 वाहनों का वितरण किया गया.
बता दें कि जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के प्रागंण में किया गया. जहां जिलाधिकारी, अमित कुमार पांडेय द्वारा लाभुकों को वाहनों की चाभी सौपी गई. वहीं लाभुकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीवान जिला के 293 पंचायतों में प्रति पंचायत पांच लाभुकों को जिसमें तीन एससी, एसटी तथा दो ईबीसी को वाहन उपलब्ध कराना है. अब तक लक्ष्य 1465 के विरूद्ध 824 लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराया गया है.
वहीं उन्होंने सितम्बर के अंत तक शत-प्रतिशत लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले में 17 बस ठहराव स्थल का भी कार्यारम्भ करने संबंधित आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को एक माह के भीतर सभी बस ठहराव स्थलों का मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने का निदेश दिया. मौके पर इस जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, लाभुक, वाहन विक्रेता एवं विकास मित्र उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.