गोपालगंज में दबंगों ने दलित महिलाओं के साथ की मारपीट
अतुल सागर
गोपालगंज में शुक्रवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमे चार दलित महिलाओ समेत आठ लोगो की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. पिटाई से घायल सभी पीड़ितों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौराव गाँव की है.
बताया जाता है कि चौराव गाँव की दलित महिलायें शुक्रवार को तड़के नवरात्र के मौके पर गाँव के मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रही थी. वहीं रास्ते में गाँव के ही कुछ लोग नाले की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान नाले का गन्दा पानी कुछ महिलाओ के शरीर पर पड़ गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की एक पक्ष विशेष के द्वारा पूजा करने जा रही सभी महिलाओ की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. जिसमे गाँव की गीता देवी, कुमारी देवी, किसनावती देवी, ज्ञान्ति देवी, चंदेश्वर बैठा, आशुतोष बैठा, अंशुमन बैठा और आसिनी बैठा घायल हो गए.
पीड़िता गीता देवी के मुताबिक वे गाँव से जैसे ही आगे बढ़ी तभी कुछ लोग उसके शरीर पर गंदे नाले का पानी फेकने लगे. जिसका विरोध करने पर उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित परिजनों ने इस मामले में गाँव के ही सफिक मियां व नईम मियां सहित 15 लोगो के खिलाफ फर्द बयान दर्ज कराया है. वहीं घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.