सहरसा : अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ मशीन और औजार बरामद
सहरसा जिले के बनमा इटहरी ओपी के हथमंडल गांव में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अवैध मिनीगन फैक्ट्री में छापामार कर भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित हथियारों के साथ मशीन व औजार बरामद किया है.
सूत्रों के मुताबिक उक्त फैक्ट्री में निर्मित हथियार की आपूर्ति पूरे बिहार मे की जाती थी. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मिनीगन फैक्ट्री संचालक सोमन साह एक सहयोगी के साथ भाड़े की स्कॉर्पियो से निर्मित कई हथियार व गोली दरभंगा पहुंचाने जा रहा था. महिषी थाना के बलुआहा पुल के पास एसटीएफ को संदेह होने पर स्कॉर्पियो की जांच की तो हथियार व गोली बरामद हुआ. दोनो गिरफ्तार युवक को निशानदेही पर एसटीएफ ने बनमा पुलिस के साथ हथमंडल गांव स्थित फैक्ट्री व इसी ओपी क्षेत्र के बहुअरबा गांव में छापेमारी कर कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया.
वहीं घटना की सूचना पर एसपी राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. एसपी के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर एडीपीओ मृदुला कुमारी अन्य जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. अवैध मिनीगण फैक्ट्री का खुलासा व हथियार बरामद की बावत किसी प्रकार की सूचना देने से पुलिस कतरा रही है. गुप्त सूचना के अनुसार एसपी राकेश कुमार शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी देगें. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.