सीवान : बड़हरिया बाजार में लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त, बाजार के सभी दुकानों को कराया बंद
सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन पालन के प्रति उदासीन रवैया सामने आने के बाद, गुरुवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दल बल के साथ सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारियों ने बाजार भर में मनमाने ढंग से खुल रही दुकानों को बंद कराया तथा ऐसे दुकानदारों को हिदायत देते हुए अगले आदेश तक दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया.
बता दें कि मुख्यालय में किसी भी प्रकार से कोई छूट नहीं है. हाल ही में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर सभी मुख्यालयों में सख्ती से लॉकडउन पालन संबंधित आदेश दिया था, परंतु कुछ जगहों पर लोगों की मनमानी सामने आ रही थी. पूरे दिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक पिछले दरवाजे से दुकानों का संचालन किया जा रहा था. परिणाम स्वरूप लोग बाजारों में पहुंच रहे थे. अनावश्यक भीड़ हो रही थी. सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा उपायों के साथ सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस प्रकार खुलेआम जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ रही थी, लाख समझाने-बुझाने के बाद भी लोग सकारात्मक और सुधारात्मक पहल हेतु तैयार नहीं थे. लिहाजा, अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए मनमानी करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई का फैसला लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बड़हरिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ गंभीरता पूर्वक बाजार भर की दुकानों का जायजा लिया गया. बाजार के चप्पे-चप्पे में सहायक पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की रवानगी की गई और मुहिम के तहत पतली गली की आड़ में संचालित दुकानों की बंदी अगले आदेश तक सुनिश्चित की गई. जब दल बल के साथ अधिकारियों ने डंडा घुमाना शुरू किया तो कुछ देर के लिए आदेश की अवहेलना कर धंधे पर पहुंचे कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को देख फटा-फट खुली हुई दुकानों में ताला लगने लगा. दुकानदार इधर-उधर छुपते नजर आए. जिन दुकानदारों की नजर हो रही कार्रवाई पर देर से पड़ी, जिन की दुकानों पर अचानक पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी आ धमके, वैसे दुकानदार बिना शटर गिराए हीं भागने लगे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.