गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट के बाद पुलिस ने 25 लाख की अंग्रेजी शराब को किया जब्त
अतुल सागर
गोपालगंज में गुरवार को जहाँ उत्पाद विभाग के एटीम ने पंजाब से लायी जा रही विदेशी शराब की 360 कार्टूनों को जब्त किया वहीं गोपालगंज एसपी के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने एक ट्रक से 195 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मामले में पुलिस ने ट्रक सहित दो धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है. यह बरामदगी गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित एनएच 28 पर जलालपुर गाँव के समीप हुयी.
बताया जाता है कि गोपालगंज एसपी मृत्युजन्य कुमार चौधरी को गुप्त सुचना मिली की मुजफ्फरपुर नम्बर की एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सुचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने जब यूपी की सीमा से बिहार में आ रहे मुजफ्फरपुर नम्बर की ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि ट्रक में भारी मात्रा में शराब को रखकर तस्करी की जा रही है. कुचायकोट पुलिस ने इस मामले में फरीदाबाद निवासी शेर कुमार और यूपी के मैनपुरी निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बरामद शराब की कीमत करीब 20 से 25 लाख रूपये बताई जा रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पर्व त्यौहार के मौके पर इन दिनों जिले में शराब की तस्करी बढ़ गयी है. इसी को लेकर जगह जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Comments are closed.