कैमूर : राम जन्म भूमि पूजन की खुशी में आर्टिस्ट यूनिटी मंच ने जलाए दीप
कैमूर में बुधवार को अयोध्या में रामलला के घर वापसी और राम जन्म भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर भभुआ कैमूर आर्टिस्ट युनिटी मंच के सदस्यों ने अजय पांडेय अमृत के नेतृत्व में भभुआ ब्रह्मचारी तलाब पर दीप जलाकर खुशी मनाई.
इस अवसर पर अजय पांडेय ने “एक और दिवाली होगी, आज से रामलला घर आए हैं” गीत की प्रस्तुति भी की. सभी कलाकारों ने श्रीराम नाम का जयघोष किया सभी ने एक स्वर से कहा कि 500 वर्ष बाद राम जन्म भूमि पूजन का कार्यक्रम भारत के धर्मावलंबी व सनातन धर्म को मानने वालों के लिए ऐतिहासिक क्षण है सभी भारत वासियों को इसमें अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए. देश की सुरक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए भगवान राम की प्रार्थना की गई. साथ में वैश्विक महामारी कोरोना से देश की सुरक्षा के लिए भी कलाकारों ने भगवान की प्रार्थना की और मंगल कामना किया कि भगवान राम की कृपा से देश जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके, सभी लोग मंगलमय जीवन बिताएं और उत्तरोत्तर विकास करें सभी भारत वासियों के अंदर देश की सुरक्षा और देशभक्ति की भावना का प्रवाह भगवान राम की कृपा से होती रहे. समाज और देश में संप्रदायिक सौहार्द और आपसी समरसता बनी रहे.
मौके पर डीके सिंह, सोनू सिंह, प्रमोद पांडेय, हीरा प्रसाद, अनुराग राज, कोमल राज, पवन तिवारी, उपेन्द्र छैला, अभय पाण्डेय, चन्दा कुमार, विकास पाण्डेय व मधुकांत शर्मा उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.