बेगूसराय : डीएम ने किया डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
बेगूसराय जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने के लिए मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल बलिया और रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किया गया.
इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स (डीसीएचसी) की स्थापना तथा उसमें उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं से जिले के कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीसीएचसी बलिया फीडबैक से यह बात सामने आया है कि यहां ऑक्सीजन की सुविधा ससमय उपलब्ध होने से मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छा हुआ है. अब, कोविड केयर की स्थापना डीसीएचसी बलिया में होने से गंभीर मरीजों का ईलाज संभव हो पाएगा.
डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में पूर्व से ही डीसीएचसी के रूप में कार्यरत है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त 25 बेड सहित कुल 30 बेड की व्यवस्था की गई है. जबकि नए स्थापित दोनो डीसीएचसी में 100-100 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें से कुल बेड का 50-50 फिसदी बेड ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल 230 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है. जिसमें से 125 बेड ऑक्सीजन सुविधा से युक्त है. वहीं उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधा पर बोलते हुए कहा कि सभी सेंटरों पर जीवनरक्षक दवा के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमीटर और 24 घंटे चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों उपलब्धता की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि डीसीएचसी में मरीजों की भर्ती, उनको उपलब्ध कराये जा रहे दवा, भोजन, सुरक्षा, साफ-सफाई कार्यों की देखभाल के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डीएम ने कोविड-19 से जुड़े समस्या, बेड की उपलब्धता, किसी प्रकार के जानकारी, परामर्श, शिकायत के लिए 06243-222835 नंबर जारी करते हुए कहा कि यह फोन 24 घंटे अपनी सेवा दे रही है. किसी प्रकार की असुविधा के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. इस मौके पर सिविल सर्जन कृष्णमोहन वर्मा, भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, बलिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार, ओएसडी सचिदानंद सुमन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.