सीवान : आपसी विवाद में मारपीट, दो महिलाओं समेत पांच घायल
सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के सरूहुरिडीह गांव में दो लोगो के बीच कहा-सुनी के बाद हुये विवाद में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया.
बता दें कि इसको लेकर एक पक्ष की थाना क्षेत्र के सुरहुरिडीह गांव निवासी प्रेमचंद राम की पत्नी आशा देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर दो महिलाओ समेत 12 लोगो पर गाली-गलौज तथा जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुये लाठी-डंडे, हॉकी व लोहे के रॉड से हमला कर पुत्र शैलेश कुमार राम, भतीजा नीतीश कुमार राम, पुत्री अंजलि कुमारी को घायल करने, पुत्री के कपड़े फाड़ अर्धनग्न करने व मोबाइल छीनने को ले नामजद किया गया है.
आवेदिका द्वारा अपने लिखित तहरीर में दर्शाया है कि गुरुवार संध्या मेरे पुत्र शैलेश कुमार राम तथा गांव के ही गणेश बैठा के पुत्र अनिल बैठा के बीच किसी बात को ले झगड़ा हुआ. जब मैं इसकी शिकायत करने गणेश बैठा के घर पहुची तो गणेश बैठा, उनकी पत्नी माला देवी, पुत्र अनिल बैठा तथा पुत्री मुन्नी कुमारी आक्रोशित हो मेरा झोटा पकड़ जमीन पर पटक लाठी-डंडे से पीटने लगे. हो-हल्ला सुन जब मेरा बेटा शैलेश, भतीजा नीतीश तथा पुत्री अंजली मुझे मार खाने से बचाने पहुचे तो रंजीत यादव, विजय यादव, रोहित यादव, शैलेश यादव, मुन्ना यादव, मन्नू यादव, वीरेंद्र यादव व कमलेश यादव समेत 12 लोग “चमार-सियार सन के ढेर मन बढ़ गइल बा. शिकायत करे दुआर पर आ जात बाड़न सन” कहते हुये लाठी-डंडे, हॉकी तथा रॉड से हमला कर घायल कर दिये. मेरी पुत्री के कपड़े फाड़ अर्धनग्न कर दिये और मेरे पुत्र का मोबाइल छीन लिये.
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अब करवाई करनर की तैयारी की जा रही है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.