बेगूसराय : बखरी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां शातिर और बेखौफ चोरों ने दुकान के साथ-साथ मकान में घुसकर लाखों की चोरी कर ली और सूचना देने के चार घंटे बाद भी कोई जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं. पुलिस के इस रवैये के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. घटना गुरुवार की देर रात बखरी थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित मकान में घटी.
घटना के संबंध में पीड़ित चितरंजन पोद्दार ने बताया कि परिवार के सभी लोग सोए हुए थे. इसी बीच रात करीब दो बजे पीछे से चोर घर में घुस गए और किसी रासायनिक पदार्थ का छिड़काव कर घर के लोगों को बेहोश कर कब्जे में ले लिया तथा घर का सब पेटी-बक्सा निकालकर कमरा में बंद कर दिया. इसके बाद दुकान से प्रिंटर एवं जमीन के कागजात के साथ-साथ 65 हजार नगद, दो भर सोना, 40 भर चांदी, तीन मोबाइल व कपड़ा आदि भी ले भागें.
फिलवक्त, पीड़ित ने लिखित शिकायत थाना में दिया है. चोरों द्वारा ले जाया गया पेटी-बक्सा घर से थोड़ी दूर स्थित एक खेत में फेंका मिला. वहीं पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद लगभग तीन बजे ही स्थानीय थाना को सूचना दी गई, लेकिन सुबह आठ बजे तक कोई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इधर, थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुए इस वारदात से इलाके के अन्य लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. (पिंकल कुमार को रिपोर्ट).
Comments are closed.