सीवान : पूर्व मंत्री महाचन्द्र सिंह ने डीएम से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में की नाव एवं राहत सामग्री पहुंचाने की मांग
सीवान में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से मुलाकात कर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव एवं राहत सामग्री की व्यवस्था किये जाने की मांग की.
इस संबंध में डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह के निजी सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं टेलीफोन के जरीय सम्पर्क कर उनका हाल चाल ले रहे हैं. सारण बांध टूटने के कारण सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज, बसंतपुर एवं गोरेयाकोठी प्रखंडों में बाढ़ से भीषण तबाही हुई है. कई स्थानों पर लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए रहने, खाने एवं आवश्यक वस्तुओं के प्रबंध कराने के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से बात किया हैं. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां अभी तक नाव एवं राहत सामग्री नहीं पहुंची है, वहां प्राथमिकता के आधार पर जिलाधिकारी ने सहायता भेजने का आश्वासन दिया है.
पूर्व मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार बाढ़ और कोरोना महामारी दोनों के चुनौती का समान कर रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर राज्य सरकार कार्य कर रही है. बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन कि व्यवस्था की गई है. बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए सेना एवं एनडीआरएफ़ की भी मदद ली जा रही है.
उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने कि अपील करते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पर भरोसा रखें. सरकार प्रदेश की जनता के लिये सातो दिन चौबीसों घंटे तत्पर है. सरकार ने अभी तक 1.44 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया है, 544 कम्युनिटी किचन के जरीय दो लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. कोई भी दिक्कत होने पर व्यक्तिगत रूप से मुझे अवगत कराएं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.