कैमूर : तेज आंधी-पानी में रामगढ़-मोहनिया मुख्य पथ पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित
कैमूर जिले के रामगढ़ में रविवार की रात आयी तेज आंधी और बरसात ने भारी तबाही मचाई है. आंधी पानी मे दो-दो जगह पेड़ उखड़ कर सड़क किनारे गिर गए जिससे रामगढ़-मोहनिया मुख्य पथ पर आवागमन बाधित हो गया है.
बता दें कि रविवार की रात आयी तेज आंधी और पानी के कारण मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया से बबुरा के बीच मुख्य पथ पर सड़क किनारे लगा पेड़ अचानक उखड़ कर मुख्य पथ पर जा जा गिरा. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ मोहनिया-रामगढ़ मुख्य पथ पर दसैती गांव के समीप विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया है. वहीं सड़क पर पेड़ गिर जाने से उसके पत्ते खाने के लिए सड़क पर मवेशियों व पशुओंकी भीड़ भी लग जा रही है, जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.