सहरसा : अब सिर्फ एंटीजन किट से ही होगी कोरोना संक्रमितों की जांच
सहरसा जिला में अब सिर्फ एंटीजन किट से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच होगी. जिसके तहत प्रतिदिन 220 एंटीजन टेस्ट किये जायेंगे.
बता दें कि बिहार सरकार ने कोविड-19 के जांच हेतु सरकार ने कुछ निर्देश दिए हैं, जिसमें सभी जिलाधिकारी एंव सिविल सर्जन को यह निदेशित किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की जांच रैपिड एंटीजन किट से की जानी हैं, जिसके लिए प्रत्येक जिलों के लिए टारगेट भी फिक्स किए गये हैं. सहरसा जिले को प्रतिदिन 220 टेस्ट करने होंगे. यह सभी टेस्ट रैपिड एंटीजन किट से ही किए जाएगें तथा बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार जिला पदाधिकारी खुद जांच की निगरानी करेगें. वहीं कोरोना संक्रमित के लक्षण वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका सैंपल आरटी-पीसीआर तथा ट्रू नेट मशीन से संबंधित लैब में भेजा जाएगा. पूरे सहरसा जिले में प्रतिदिन 220 टेस्ट होने हैं.
जिले में आठ सेंटरों पर लिया जा रहा सैंपल :
कोरोना वायरस के संक्रमण को जांचने के लिए जिले में 8 सेंटर में जांच केंद्र बनाए गये हैं, जिनमें एंटीजन किट के द्वार कोरोना संक्रमितों की जांच की जाएगी. इसमें सदर अस्पताल सहरसा, मोबाइल नंबर-940003664 अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर-947000363, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौर बाजार9470003673,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महिषी-9470003670 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौहट्टा-9470003671, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखुआ-9470003677, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामत टोला-मोबाइल नंबर -8544421097 ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहरसा बस्ती-मोबाइल नंबर-8544421783 मे संक्रमितों की जांच की जा रही है. वहीं संक्रमण की जांच एवं सलाह के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 06478-222210 तथा राज्य नियंत्रक 104 पर भी कॉल सकते हैं.
उपचार व प्रबंधन भी अलग तरीके से :
जिले में संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था भी विभिन्न वर्गों में की गयी है. इस संबंध में भी अंतिम अप्रैल में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी की गयी था, जिसके आधार पर जिले में हल्के तथा बिना लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जाता है. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन ने बताया कि जिन व्यक्तियों में सर्दी बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हो वहीं केंद्रों पर जाकर चिकित्सीय सलाह पंजीकरण करवाकर निशुल्क जांच करवा सकते हैं तथा उन्होंने आमजन से अपील की कि जांच केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचे तथा किसी भी प्रकार की आवश्यक चिकित्सा परामर्श हेतु जिला नियंत्रण कक्ष मे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. जिले के प्रत्येक कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन व्यवस्था हो इसके लिए ऑक्सीजन, पल्समीटर, थर्मामीटर, मास्क, पीपीई किट की भी व्यवस्था की गई है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.