सीवान : हसनपुरा में पंचायत सचिव कोरोना संक्रमित, प्रखंड व अंचल कार्यालय पांच दिनों के लिए बंद
सीवान के हसनपुरा से बड़ी खबर है, जहां एक पंचायत सचिव कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रखंड मुख्यालय के एक कर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने की सूचना पर शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कर्मियो में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
वहीं पंचायत सचिव के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा प्रखंड व अंचल कार्यालय को अगले पांच दिनों के लिए बंद करते हुये सभी कर्मियों व अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर अपने कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने अपने आदेश में कहा है कि सभी लोग अपना मोबाइल 24×7 खुला रखेंगे.
बीडीओ ने बताया कि शनिवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय तथा परिसर को सैनिटाइज कर अगले पांच दिनों तक बंद रखा जायेगा. इस दौरान अधिकारी व कर्मी अपने-अपने पंचायत क्षेत्रो में बने सरकारी कार्यालयों से अपने लंबित व नियमित कार्यो का निपटारा करेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश, बाढ़, कोरोना महामारी तथा प्रकृतिक आपदा की इस घड़ी में सभी कर्मी व अधिकारी 24 घंटे अपनी मोबाइल खुली रखेंगे.
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमित कर्मी पंचायत राज अरण्डा के पंचायत सचिव है. साथ ही साथ पियाउर, फलपुरा व तेलकत्थु का अतिरिक्त प्रभार भी था. फिलवक्त, कोरोना संक्रमित कर्मी को शपथ पत्र के साथ होम क्वारेंटाइन किया गया है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.