Abhi Bharat

कैमूर : जानकी मंदिर के सरोवर में मर रहीं मछलियां, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

कैमूर जिले के प्राचीन जानकी मंदिर के सरोवर की उचित देखभाल के अभाव कारण सरोवर की मछलियों की मौतें हो रहीं हैं, जिसका सीधा प्रभाव मंदिर पर पड़ रहा है. सरोवर में मरी मछलियों के दुर्गंध की वजह से मंदिर में पूजा के लिए जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन से सरोवर की सफाई कराने एवं उसमे मछली पालन पर रोक लगाए जाने की मांग की है. वहीं सरोवर में मत्स्य पालन करने वाले मत्स्य पालक ने मंदिर प्रशासन पर ही सरोवर को गंदा किये जाने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि पहले सरोवर में मछली पालन नही होता था. जिससे वहां साफ सफाई भी रहता थी. सरोवर में मंदिर में पुजा करने आने वाले श्रद्धालु स्नान भी करते थे. पर जब से मत्स्य विभाग ने सरोवर की निलामी करना शुरू किया तब से सरोवर में पानी गंदा होने लगा. पानी गंदा होने के कारण उसमे मछलियां मर रही है, जिससे दुर्गंध आता है और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.

वहीं मछली पालक रामाशीष सिंह का कहना है कि उन्होंने सरोवर को नीलामी में रुपये खर्च कर लिया है, जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है. उन्होंने गांव से गंदे नाले का पानी और मंदिर के पुजा-पाठ के कचरे को सरोवर में फेंकने का आरोप लगाते हुए सरोवर को गंदा किये जाने की बाते कही. उन्होंने कहा कि सरोवर में कूड़ा कचरा फेंके जनेवकी वजह से ही उनकी मछलियां मर रही हैं जिससे उन्हें हानि हो रही है और वे अब इसके खिलाफ केस करने को मजबूर हो रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.