नवादा : सदर एसडीओ ने एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण, पीडीएस डीलरों तक ससमय राशन पहुंचाने का दिया निर्देश
नवादा में बुधवार को सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने नवादा और हिसुआ में बने एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया और गोदाम मालिकों को ससमय जन वितरण प्रणाली डीलरों के पास अनाज पहुंचाए जाने का निर्देश दिया.
बता दें कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पीडीएस लाभुकों द्वारा लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि डीलरों द्वारा अनाज वितरित नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा तो पता चला कि डीलरों के पास गोदाम से अनाज की आपूर्ति ही नही हुई है.
इसके बाद सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने आज नवादा व हिसुआ एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने एफसीआई के एजीएम को सख्त निर्देश दिया कि 20 तारीख तक सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान तक अनाज पहुंच जानी चाहिए ताकि 22 तारीख से जन वितरण प्रणाली डीलर अनाज का वितरण करना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि ससमय डीलरों के पास अनाज नहीं पहुंचा तो गोदाम मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.