Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, गांव में छापेमारी कर साउंड सिस्टम किया जप्त

नालंदा में लॉक डाउन के दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कर रात भर बालाओं से डांस कराने और उसमें हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई सामान को किया जप्त करने के साथ साथ 10 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है.

बता दें कि नालंदा के भागन बिगहा ओपी के बोकना गांव में बार बालाओं के डांस और उसमें हथियार लहराये जाने का मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस गांव पहुंच कर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मौके पर से साउंड सिस्टम समेत अन्य उपकरणों को बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गए.

वहीं डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के कुछ लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें एक युवक अवैध हथियार का प्रयोग करते वायरल वीडियो में देखा गया है. उन्होंने बताया कि 10 नामजद और कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.