कैमूर : मोबाइल रिपेयरिंग के लिए पैसे नहीं मिलने पर किशोर ने खाया जहर

कैमूर में खराब मोबाइल बनाने के लिए घरवालों द्वारा रुपये नहीं दिए जाने से नाराज एक किशोर द्वारा आत्महत्या करने की नीयत से जहर खाने का मामला सामने आया है. घटना अघौरा पहाड़ी के खोंधहर की है. जहां किशोर को गंभीर हालत में भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बताया जाता है कि घर में पड़े एक खराब मोबाइल को बनाने के लिए किशोर लगातार अपनी मां से पैसे मांगता था. पर पैसे नही मिले तो आज जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबियत खराब हो गई.
घरवालों मो जब जहर खाने की बात पता चली तो उसे तत्काल अधौरा पीएचसी ले जाया गया. जहां दवा की व्यवस्था नही होने के कारण उसे भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.