नालंदा : बारिश आने पर कुम्भकर्णी निंद्रा से जागा जिला प्रशासन, टूटे तटबंधों की मरम्मती का काम हुआ शुरू
नालंदा में बारिश आने के बाद जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी निंद्रा भंग हुई है और आनन-फानन में अब टूटे तटबंधों की मरम्मती का काम हुआ शुरू किया गया है.
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा बारिश के पूर्व ही सभी तटबंधों की मरम्मती का कार्य करने का निर्देश दिया गया था. मगर नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड क्षेत्र के साईडीह गांव में सकरी नदी पर बने तटबंध कई जगह से टूटे हैं. अब बरसात के मौसम में जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टूटी है और आनन-फानन में सकरी नदी पर क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत की जा रही है.
गौरतलब है कि झारखंड से निकलने वाली सकरी नदी गिरियक प्रखंड के साईडीह गांव से होते हुए गुजरती है. जहां इस नदी का तटबंध करीब चार किलोमीटर तक 20 से अधिक स्थानों पर पूरी तरह से टूटा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत मंत्री से लेकर जिला के वरीय अधिकारी को लगा चुके थे. मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब जब बरसात का मौसम आया है तो इसकी मरम्मति का कार्य किया जा रहा है, जो नाकाफी सबित हो रहा है, अगर हल्की बाढ़ आ गयी तो पुनः इसी तरह तटबंध टूट जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.